-
मत्ती 2:16-18पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
16 जब हेरोदेस ने देखा कि ज्योतिषियों ने उसे धोखा दिया है, तो वह आग-बबूला हो उठा। उसने अपने सेवकों को भेजकर बेतलेहेम और उसके आस-पास के सभी ज़िलों में जितने लड़के दो साल के और उससे छोटे थे, उन सबको मरवा डाला। उसने ज्योतिषियों से समय का जो ठीक-ठीक पता लगाया था,+ उसी के मुताबिक ऐसा किया। 17 इस घटना से वह बात पूरी हुई जो यिर्मयाह भविष्यवक्ता से कहलवायी गयी थी, 18 “रामाह में रोने और मातम मनाने की आवाज़ सुनायी दे रही थी। वह राहेल थी+ जो अपने बच्चों के लिए रो रही थी और किसी भी तरह का दिलासा नहीं चाहती थी क्योंकि वे अब नहीं रहे।”+
-