-
यहेजकेल 36:10, 11पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
10 मैं तुम्हारे लोगों की, पूरे इसराएल के घराने की गिनती कई गुना बढ़ाऊँगा। उसके शहर फिर से आबाद किए जाएँगे+ और खंडहर दोबारा बनाए जाएँगे।+ 11 हाँ, मैं तुम्हारे लोगों और मवेशियों की गिनती कई गुना बढ़ाऊँगा,+ उनकी तादाद बढ़ती जाएगी और वे खूब फलेंगे-फूलेंगे। मैं तुम्हें पहले की तरह आबाद करूँगा+ और तुम्हें पहले से ज़्यादा खुशहाली दूँगा+ और तुम्हें जानना होगा कि मैं यहोवा हूँ।+
-