10 गेबा+ से लेकर यरूशलेम के दक्षिण में रिम्मोन+ तक पूरा देश, अराबा+ के समान हो जाएगा। मगर यरूशलेम नगरी अपनी जगह पर बहाल होगी।+ वह बिन्यामीन फाटक+ से लेकर ‘पहले फाटक’ तक, ‘पहले फाटक’ से लेकर ‘कोनेवाले फाटक’ तक और हननेल मीनार+ से लेकर राजा के अंगूरों के हौद तक आबाद होगी।