3 बेशक यहूदा पर यह संकट यहोवा के आदेश पर ही आया। परमेश्वर ने यहूदा को अपनी नज़रों से दूर करने के लिए ऐसा किया+ क्योंकि मनश्शे ने बेहिसाब पाप किए थे+4 और मासूमों के खून से पूरे यरूशलेम को भर दिया था।+ यहोवा ने यहूदा को माफ करना न चाहा।+
12 परमेश्वर ने हम पर बड़ी विपत्ति लाकर वह बात पूरी की,+ जो उसने हमारे बारे में और हम पर राज करनेवाले शासकों* के बारे में कही थी। यरूशलेम पर जैसा कहर ढाया गया था, वैसा आज तक आकाश के नीचे कहीं पर भी नहीं ढाया गया।+