व्यवस्थाविवरण 4:26 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 26 तो यह तय है कि तुम उस देश से फौरन मिट जाओगे जिसे तुम यरदन पार करके अपने अधिकार में करनेवाले हो। आज मैं आकाश और धरती को गवाह ठहराकर तुमसे यह बात कह रहा हूँ। तुम उस देश में ज़्यादा दिन नहीं रह पाओगे बल्कि पूरी तरह तबाह हो जाओगे।+ विलापगीत 2:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 यहोवा ने याकूब में रहने की सारी जगह निगल ली हैं, उन पर बिलकुल दया नहीं की। जलजलाहट में आकर उसने यहूदा की बेटी के किले ढा दिए हैं।+ उसने उसके राज्य और उसके हाकिमों को ज़मीन पर गिराकर बेइज़्ज़त कर दिया है।+ यहेजकेल 9:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 मेरी आँखें उन पर तरस नहीं खाएँगी, मैं उन पर बिलकुल दया नहीं करूँगा।+ मैं उनके चालचलन के मुताबिक उन्हें फल दूँगा।”
26 तो यह तय है कि तुम उस देश से फौरन मिट जाओगे जिसे तुम यरदन पार करके अपने अधिकार में करनेवाले हो। आज मैं आकाश और धरती को गवाह ठहराकर तुमसे यह बात कह रहा हूँ। तुम उस देश में ज़्यादा दिन नहीं रह पाओगे बल्कि पूरी तरह तबाह हो जाओगे।+
2 यहोवा ने याकूब में रहने की सारी जगह निगल ली हैं, उन पर बिलकुल दया नहीं की। जलजलाहट में आकर उसने यहूदा की बेटी के किले ढा दिए हैं।+ उसने उसके राज्य और उसके हाकिमों को ज़मीन पर गिराकर बेइज़्ज़त कर दिया है।+
10 मेरी आँखें उन पर तरस नहीं खाएँगी, मैं उन पर बिलकुल दया नहीं करूँगा।+ मैं उनके चालचलन के मुताबिक उन्हें फल दूँगा।”