यिर्मयाह 14:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 तू उनसे कहना, ‘मेरी आँखों से दिन-रात आँसुओं की धारा बहती रहे, उसे थमने न दे,+क्योंकि मेरे लोगों की कुँवारी बेटी को पूरी तरह चूर-चूर कर दिया गया है, तोड़ दिया गया है,+उसे गहरे ज़ख्म दिए गए हैं। विलापगीत 1:16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 16 इसीलिए मैं रो रही हूँ,+ मेरी आँखों से आँसू बह रहे हैं। क्योंकि जो मुझे दिलासा दे सकता था या मुझे तरो-ताज़ा कर सकता था वह कोसों दूर है। मेरे बेटों के लिए कोई उम्मीद नहीं बची क्योंकि दुश्मन जीत गया है।
17 तू उनसे कहना, ‘मेरी आँखों से दिन-रात आँसुओं की धारा बहती रहे, उसे थमने न दे,+क्योंकि मेरे लोगों की कुँवारी बेटी को पूरी तरह चूर-चूर कर दिया गया है, तोड़ दिया गया है,+उसे गहरे ज़ख्म दिए गए हैं।
16 इसीलिए मैं रो रही हूँ,+ मेरी आँखों से आँसू बह रहे हैं। क्योंकि जो मुझे दिलासा दे सकता था या मुझे तरो-ताज़ा कर सकता था वह कोसों दूर है। मेरे बेटों के लिए कोई उम्मीद नहीं बची क्योंकि दुश्मन जीत गया है।