17 ‘सेनाओं का परमेश्वर यहोवा कहता है, “देखो, मैं उनके बीच तलवार, अकाल और महामारी*+ भेज रहा हूँ। मैं उन्हें सड़े* अंजीरों जैसा बना दूँगा जो इतने खराब होते हैं कि खाए नहीं जा सकते।”’+
2 “यहोवा कहता है, ‘जो कोई इस शहर में ही रहेगा वह तलवार, अकाल और महामारी* से मारा जाएगा।+ लेकिन जो कोई खुद को कसदियों के हवाले कर देगा* वह ज़िंदा रहेगा, अपनी जान बचा लेगा* और वह जीता रहेगा।’+