व्यवस्थाविवरण 32:22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 22 मेरे क्रोध ने आग की चिंगारी भड़कायी है,+जो कब्र की गहराई तक जलती रहेगी,+धरती और उसकी उपज भस्म कर देगी,पहाड़ों की नींव में आग लगा देगी। 2 राजा 25:9, 10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 नबूजरदान ने यहोवा का भवन, राजमहल,+ यरूशलेम के सभी घर और सभी खास-खास आदमियों के घर जलाकर राख कर दिए।+ 10 पहरेदारों के सरदार के साथ आयी पूरी कसदी सेना ने यरूशलेम की शहरपनाह ढा दी।+
22 मेरे क्रोध ने आग की चिंगारी भड़कायी है,+जो कब्र की गहराई तक जलती रहेगी,+धरती और उसकी उपज भस्म कर देगी,पहाड़ों की नींव में आग लगा देगी।
9 नबूजरदान ने यहोवा का भवन, राजमहल,+ यरूशलेम के सभी घर और सभी खास-खास आदमियों के घर जलाकर राख कर दिए।+ 10 पहरेदारों के सरदार के साथ आयी पूरी कसदी सेना ने यरूशलेम की शहरपनाह ढा दी।+