भजन 137:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 हे यहोवा, याद करकि जब यरूशलेम गिरा तो एदोमियों ने कहा था, “ढा दो इसे! इसकी बुनियाद तक ढा दो!”+ ओबद्याह 12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 तूने यह अच्छा नहीं किया,अपने भाई की बरबादी के दिन, उसकी बुरी हालत पर तूने खुशियाँ मनायीं,+जिस दिन यहूदा के लोगों का नाश हुआ, उस दिन तूने जश्न मनाया।+जब उन पर मुसीबत टूटी तो तूने बड़ी-बड़ी डींगें मारी।
12 तूने यह अच्छा नहीं किया,अपने भाई की बरबादी के दिन, उसकी बुरी हालत पर तूने खुशियाँ मनायीं,+जिस दिन यहूदा के लोगों का नाश हुआ, उस दिन तूने जश्न मनाया।+जब उन पर मुसीबत टूटी तो तूने बड़ी-बड़ी डींगें मारी।