यिर्मयाह 25:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 तब मैंने यहोवा के हाथ से वह प्याला लिया और उन सभी राष्ट्रों को पिलाया जिनके पास यहोवा ने मुझे भेजा।+ यिर्मयाह 25:20 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 20 और उनके यहाँ रहनेवाले परदेसियों की मिली-जुली भीड़ को पिलाया। फिर ऊज़ देश के सभी राजाओं और पलिश्तियों के देश+ के सभी राजाओं को पिलाया यानी अश्कलोन,+ गाज़ा, एक्रोन और अशदोद के बचे हुए लोगों के राजाओं को। ओबद्याह 16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 16 मेरे पवित्र पर्वत पर जिस तरह तुम लोग दाख-मदिरा पीते रहे,उसी तरह सब राष्ट्र मेरा क्रोध पीते रहेंगे।+ उन्हें मेरा क्रोध पीना पड़ेगा, वे उसे गटक जाएँगेऔर ऐसे हो जाएँगे मानो वे वजूद में थे ही नहीं।
17 तब मैंने यहोवा के हाथ से वह प्याला लिया और उन सभी राष्ट्रों को पिलाया जिनके पास यहोवा ने मुझे भेजा।+
20 और उनके यहाँ रहनेवाले परदेसियों की मिली-जुली भीड़ को पिलाया। फिर ऊज़ देश के सभी राजाओं और पलिश्तियों के देश+ के सभी राजाओं को पिलाया यानी अश्कलोन,+ गाज़ा, एक्रोन और अशदोद के बचे हुए लोगों के राजाओं को।
16 मेरे पवित्र पर्वत पर जिस तरह तुम लोग दाख-मदिरा पीते रहे,उसी तरह सब राष्ट्र मेरा क्रोध पीते रहेंगे।+ उन्हें मेरा क्रोध पीना पड़ेगा, वे उसे गटक जाएँगेऔर ऐसे हो जाएँगे मानो वे वजूद में थे ही नहीं।