भजन 79:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 हे यहोवा, तू कब तक हमसे भड़का रहेगा? क्या सदा के लिए?+ कब तक तेरे गुस्से की आग धधकती रहेगी?+ यिर्मयाह 14:19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 हे परमेश्वर, क्या तूने यहूदा को पूरी तरह ठुकरा दिया है? क्या तुझे सिय्योन से घिन हो गयी है?+ तूने हमें ऐसा घाव क्यों दिया जिसे भरा नहीं जा सकता?+ हमने शांति की आशा की थी, मगर कुछ भला नहीं हुआ। ठीक होने की उम्मीद की थी, मगर खौफ छाया रहा!+
19 हे परमेश्वर, क्या तूने यहूदा को पूरी तरह ठुकरा दिया है? क्या तुझे सिय्योन से घिन हो गयी है?+ तूने हमें ऐसा घाव क्यों दिया जिसे भरा नहीं जा सकता?+ हमने शांति की आशा की थी, मगर कुछ भला नहीं हुआ। ठीक होने की उम्मीद की थी, मगर खौफ छाया रहा!+