-
2 इतिहास 36:17, 18पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
17 इसलिए परमेश्वर ने उन पर कसदियों के राजा से हमला कराया।+ उस राजा ने आकर उनके पवित्र-स्थान में ही उनके जवानों को तलवार से मार डाला।+ उसने लड़कों, लड़कियों, बूढ़ों, बीमारों सबको मार डाला, किसी पर भी तरस नहीं खाया।+ परमेश्वर ने सबकुछ उस राजा के हाथ में कर दिया।+ 18 वह सच्चे परमेश्वर के भवन की सारी चीज़ें, हर छोटी-बड़ी चीज़ बैबिलोन ले गया। साथ ही यहोवा के भवन के खज़ाने और राजा और उसके हाकिमों के खज़ाने भी लूटकर ले गया।+
-