1 इतिहास 28:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 राजा दाविद खड़ा हुआ और उसने कहा, “मेरे भाइयो और मेरे लोगो, मेरी सुनो। मेरी दिली तमन्ना थी कि मैं एक ऐसा भवन बनाऊँ जो यहोवा के करार के संदूक के लिए विश्राम की जगह हो और हमारे परमेश्वर के लिए पाँवों की चौकी हो।+ मैंने उसे बनाने की तैयारियाँ भी की थीं।+ भजन 132:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 चलो हम उसके निवास* के अंदर जाएँ,+उसके पाँवों की चौकी के आगे झुकें।+ यशायाह 60:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 सनोवर, एश और सरो के पेड़,+हाँ, लबानोन की शान, खुद चलकर तेरे पास आएगी+ताकि मेरे पवित्र-स्थान की शोभा बढ़े।मैं अपने पाँव की जगह को महिमा से भर दूँगा।+
2 राजा दाविद खड़ा हुआ और उसने कहा, “मेरे भाइयो और मेरे लोगो, मेरी सुनो। मेरी दिली तमन्ना थी कि मैं एक ऐसा भवन बनाऊँ जो यहोवा के करार के संदूक के लिए विश्राम की जगह हो और हमारे परमेश्वर के लिए पाँवों की चौकी हो।+ मैंने उसे बनाने की तैयारियाँ भी की थीं।+
13 सनोवर, एश और सरो के पेड़,+हाँ, लबानोन की शान, खुद चलकर तेरे पास आएगी+ताकि मेरे पवित्र-स्थान की शोभा बढ़े।मैं अपने पाँव की जगह को महिमा से भर दूँगा।+