12 यहूदा का राजा यहोयाकीन, अपनी माँ और अपने सेवकों, हाकिमों और दरबारियों+ के साथ बैबिलोन के राजा नबूकदनेस्सर के सामने गया+ और नबूकदनेस्सर ने यहोयाकीन को बंदी बना लिया। यह घटना नबूकदनेस्सर के राज के आठवें साल में हुई थी।+
14 नबूकदनेस्सर, पूरे यरूशलेम को यानी सभी हाकिमों,+ वीर योद्धाओं, कारीगरों और धातु-कारीगरों* को बंदी बनाकर ले गया+ जो कुल मिलाकर 10,000 थे। देश के सबसे गरीब लोगों को छोड़ वह सबको ले गया।+
15 मैं बंदी बनाए गए लोगों के पास गया जो कबार नदी के पास तेल-अबीब में रहते थे।+ मैं वहीं उनके यहाँ रहने लगा। मेरी सदमे की सी हालत हो गयी थी+ और मैं उसी हाल में सात दिन तक उनके बीच रहा।