भजन 78:52 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 52 फिर वह अपने लोगों को भेड़ों की तरह निकाल लाया,+वीराने में उन्हें रास्ता दिखाता गया जैसे चरवाहा झुंड को रास्ता दिखाता है। भजन 100:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 जान लो* कि यहोवा ही परमेश्वर है।+ उसी ने हमें बनाया है और हम उसके हैं।*+ हम उसके लोग हैं, उसके चरागाह की भेड़ें हैं।+ यशायाह 40:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 वह चरवाहे की तरह अपने झुंड की देखभाल करेगा,+ अपने हाथों से मेम्नों को इकट्ठा करेगा,उन्हें अपनी गोद में* उठाएगा,दूध पिलानेवाली भेड़ों को धीरे-धीरे ले चलेगा।+
52 फिर वह अपने लोगों को भेड़ों की तरह निकाल लाया,+वीराने में उन्हें रास्ता दिखाता गया जैसे चरवाहा झुंड को रास्ता दिखाता है।
3 जान लो* कि यहोवा ही परमेश्वर है।+ उसी ने हमें बनाया है और हम उसके हैं।*+ हम उसके लोग हैं, उसके चरागाह की भेड़ें हैं।+
11 वह चरवाहे की तरह अपने झुंड की देखभाल करेगा,+ अपने हाथों से मेम्नों को इकट्ठा करेगा,उन्हें अपनी गोद में* उठाएगा,दूध पिलानेवाली भेड़ों को धीरे-धीरे ले चलेगा।+