8 सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है, ‘मोआब+ और सेईर+ ने कहा था, “देखो! यहूदा के घराने की हालत दुनिया के बाकी सभी राष्ट्रों जैसी हो गयी है।” 9 इसलिए मैं मोआब की सरहद पर बसे शहर बेत-यशिमोत, बालमोन और किरयातैम+ तक को, जो उसकी शान* हैं, दुश्मनों के लिए खोल रहा हूँ।