यिर्मयाह 49:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 49 अम्मोनियों+ के लिए यहोवा का यह संदेश है: “क्या इसराएल का कोई बेटा नहीं है? क्या उसका कोई वारिस नहीं है? तो फिर मलकाम+ ने क्यों गाद पर अधिकार कर लिया है?+ क्यों उसके लोग इसराएल के शहरों में रह रहे हैं?” यहेजकेल 35:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 हालाँकि मैं यहोवा खुद उन दोनों देशों में मौजूद था, फिर भी तूने कहा, ‘ये दोनों राष्ट्र और ये दोनों देश मेरे हो जाएँगे, इन दोनों पर हमारा कब्ज़ा हो जाएगा।’+
49 अम्मोनियों+ के लिए यहोवा का यह संदेश है: “क्या इसराएल का कोई बेटा नहीं है? क्या उसका कोई वारिस नहीं है? तो फिर मलकाम+ ने क्यों गाद पर अधिकार कर लिया है?+ क्यों उसके लोग इसराएल के शहरों में रह रहे हैं?”
10 हालाँकि मैं यहोवा खुद उन दोनों देशों में मौजूद था, फिर भी तूने कहा, ‘ये दोनों राष्ट्र और ये दोनों देश मेरे हो जाएँगे, इन दोनों पर हमारा कब्ज़ा हो जाएगा।’+