विलापगीत 2:21 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 21 जवान और बूढ़े गलियों में मरे पड़े हैं।+ मेरी कुँवारियाँ* और मेरे जवान तलवार से घात किए गए हैं।+ तूने अपने क्रोध के दिन उन्हें मार डाला, उन्हें काट डाला,तूने उन पर बिलकुल दया नहीं की।+ यहेजकेल 7:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 मेरी आँखें तुम पर तरस नहीं खाएँगी और न ही मैं तुम पर दया करूँगा।+ तुम्हारे चालचलन के मुताबिक ही मैं तुम्हें फल दूँगा और तुम अपने घिनौने कामों का अंजाम भुगतोगे।+ तब तुम्हें जानना होगा कि मैं यहोवा हूँ।’+
21 जवान और बूढ़े गलियों में मरे पड़े हैं।+ मेरी कुँवारियाँ* और मेरे जवान तलवार से घात किए गए हैं।+ तूने अपने क्रोध के दिन उन्हें मार डाला, उन्हें काट डाला,तूने उन पर बिलकुल दया नहीं की।+
4 मेरी आँखें तुम पर तरस नहीं खाएँगी और न ही मैं तुम पर दया करूँगा।+ तुम्हारे चालचलन के मुताबिक ही मैं तुम्हें फल दूँगा और तुम अपने घिनौने कामों का अंजाम भुगतोगे।+ तब तुम्हें जानना होगा कि मैं यहोवा हूँ।’+