यशायाह 2:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 निकम्मे देवताओं का नामो-निशान मिटा दिया जाएगा।+ यहेजकेल 11:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 वे इसराएल लौट जाएँगे और वहाँ से सारी घिनौनी चीज़ें और घिनौने काम दूर कर देंगे।+ होशे 14:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 एप्रैम कहेगा, ‘मूरतों से अब मेरा और क्या लेना-देना?’+ मैं उसकी सुनूँगा और उस पर नज़र रखूँगा।+ मैं तेरे लिए सनोवर के हरे-भरे पेड़ जैसा होऊँगा। मुझसे ही तुझे फल मिला करेगा।” जकरयाह 13:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 सेनाओं का परमेश्वर यहोवा ऐलान करता है, “उस दिन मैं देश में से मूरतों का नामो-निशान मिटा दूँगा+ और उन्हें फिर कोई याद नहीं करेगा। मैं भविष्यवक्ताओं को और दुष्ट शक्ति को देश में से निकाल दूँगा।+
8 एप्रैम कहेगा, ‘मूरतों से अब मेरा और क्या लेना-देना?’+ मैं उसकी सुनूँगा और उस पर नज़र रखूँगा।+ मैं तेरे लिए सनोवर के हरे-भरे पेड़ जैसा होऊँगा। मुझसे ही तुझे फल मिला करेगा।”
2 सेनाओं का परमेश्वर यहोवा ऐलान करता है, “उस दिन मैं देश में से मूरतों का नामो-निशान मिटा दूँगा+ और उन्हें फिर कोई याद नहीं करेगा। मैं भविष्यवक्ताओं को और दुष्ट शक्ति को देश में से निकाल दूँगा।+