यशायाह 60:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 उस वक्त तेरा चेहरा दमक उठेगा,+तेरा दिल उछल पड़ेगा और खुशी से भर जाएगा,क्योंकि समुंदर की दौलत तेरे पास चली आएगी,राष्ट्रों का खज़ाना तेरे पास आएगा।+ यशायाह 61:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 मगर तुम यहोवा के याजक कहलाओगे,+वे तुम्हें हमारे परमेश्वर के सेवक बुलाएँगे। तुम राष्ट्रों की दौलत का मज़ा लोगे+और उनकी शान* के बारे में गर्व से बताओगे।
5 उस वक्त तेरा चेहरा दमक उठेगा,+तेरा दिल उछल पड़ेगा और खुशी से भर जाएगा,क्योंकि समुंदर की दौलत तेरे पास चली आएगी,राष्ट्रों का खज़ाना तेरे पास आएगा।+
6 मगर तुम यहोवा के याजक कहलाओगे,+वे तुम्हें हमारे परमेश्वर के सेवक बुलाएँगे। तुम राष्ट्रों की दौलत का मज़ा लोगे+और उनकी शान* के बारे में गर्व से बताओगे।