-
यहेजकेल 38:8पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
8 कई दिन बीतने के बाद तुझ पर ध्यान दिया जाएगा।* आखिरकार कई सालों बाद तू उस देश पर धावा बोल देगा, जिसके लोग तलवार से घाव खाने के बाद बहाल किए गए थे। उन्हें कई देशों से इकट्ठा करके इसराएल के पहाड़ों पर बसाया गया था जो लंबे अरसे से उजाड़ पड़े थे। इस देश के निवासियों को दूसरे देशों से निकालकर वापस उनके अपने देश में बसाया गया था और वे सब महफूज़ जी रहे हैं।+
-