यहेजकेल 38:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 मैं तुझे फेर दूँगा, तेरे जबड़ों में काँटे डालूँगा+ और तुझे तेरी पूरी सेना समेत खींच लाऊँगा,+ तेरे घोड़ों और घुड़सवारों को, जो बढ़िया और शानदार कपड़े पहने हैं। तेरी उस बड़ी टोली को मैं खींच लाऊँगा जो बड़ी ढालों, छोटी ढालों* और तलवारों से लैस है। यहेजकेल 38:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 तू उत्तर से, अपने दूर-दराज़ इलाकों से आएगा।+ तू और तेरे साथ बहुत-से देश आएँगे, तुम सबकी बड़ी टोली और विशाल सेना घोड़ों पर सवार होकर आएगी।+
4 मैं तुझे फेर दूँगा, तेरे जबड़ों में काँटे डालूँगा+ और तुझे तेरी पूरी सेना समेत खींच लाऊँगा,+ तेरे घोड़ों और घुड़सवारों को, जो बढ़िया और शानदार कपड़े पहने हैं। तेरी उस बड़ी टोली को मैं खींच लाऊँगा जो बड़ी ढालों, छोटी ढालों* और तलवारों से लैस है।
15 तू उत्तर से, अपने दूर-दराज़ इलाकों से आएगा।+ तू और तेरे साथ बहुत-से देश आएँगे, तुम सबकी बड़ी टोली और विशाल सेना घोड़ों पर सवार होकर आएगी।+