11 ‘उस दिन मैं गोग+ के लिए इसराएल देश की उस घाटी में एक कब्रिस्तान दूँगा जहाँ से समुंदर के पूरब की तरफ सफर करनेवाले गुज़रते हैं और इससे मुसाफिरों का रास्ता रुक जाएगा। वे गोग और उसकी सारी भीड़ को वहीं गाड़ देंगे और उस घाटी को हामोन-गोग घाटी नाम देंगे।+