-
यहेजकेल 46:9पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
9 और जब देश के लोग त्योहारों के दौरान यहोवा की उपासना करने उसके सामने आते हैं,+ तो उत्तरी दरवाज़े+ से अंदर आनेवालों को दक्षिणी दरवाज़े से बाहर जाना चाहिए+ और दक्षिणी दरवाज़े से आनेवालों को उत्तरी दरवाज़े से बाहर जाना चाहिए। किसी को भी उस दरवाज़े से वापस नहीं जाना चाहिए जिससे वह अंदर आता है। लोग जिस दरवाज़े से अंदर आते हैं, उसके सामनेवाले दरवाज़े से उन्हें बाहर जाना चाहिए।
-