1 राजा 2:35 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 35 फिर राजा ने यहोयादा के बेटे बनायाह+ को योआब की जगह सेनापति ठहराया और सादोक+ को अबियातार की जगह याजक ठहराया। यहेजकेल 43:19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है, ‘तुम झुंड में से एक बैल लेना और सादोक के वंश के लेवी याजकों को देना+ जो मेरे पास आकर मेरी सेवा करते हैं। वे उस बैल की पाप-बलि चढ़ाएँगे।+
35 फिर राजा ने यहोयादा के बेटे बनायाह+ को योआब की जगह सेनापति ठहराया और सादोक+ को अबियातार की जगह याजक ठहराया।
19 सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है, ‘तुम झुंड में से एक बैल लेना और सादोक के वंश के लेवी याजकों को देना+ जो मेरे पास आकर मेरी सेवा करते हैं। वे उस बैल की पाप-बलि चढ़ाएँगे।+