निर्गमन 30:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 30 तू धूप जलाने के लिए एक वेदी बनाना।+ इसे बबूल की लकड़ी से तैयार करना।+ 1 राजा 7:48 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 48 सुलैमान ने यहोवा के भवन के लिए ये सारी चीज़ें बनवायीं: सोने की वेदी,+ नज़राने की रोटी रखने के लिए सोने की मेज़,+ प्रकाशितवाक्य 8:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 फिर एक और स्वर्गदूत आया और वेदी के पास खड़ा हो गया।+ उसके हाथ में सोने का एक धूपदान था। उसे ढेर सारा धूप दिया गया+ ताकि वह उसे राजगद्दी के सामने, सोने की वेदी+ पर उस वक्त चढ़ाए जब सभी पवित्र जन प्रार्थनाएँ कर रहे होंगे।
48 सुलैमान ने यहोवा के भवन के लिए ये सारी चीज़ें बनवायीं: सोने की वेदी,+ नज़राने की रोटी रखने के लिए सोने की मेज़,+
3 फिर एक और स्वर्गदूत आया और वेदी के पास खड़ा हो गया।+ उसके हाथ में सोने का एक धूपदान था। उसे ढेर सारा धूप दिया गया+ ताकि वह उसे राजगद्दी के सामने, सोने की वेदी+ पर उस वक्त चढ़ाए जब सभी पवित्र जन प्रार्थनाएँ कर रहे होंगे।