यहेजकेल 9:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 तब इसराएल के परमेश्वर की महिमा,+ जो अब तक करूबों के ऊपर छायी हुई थी, वहाँ से हटकर भवन के दरवाज़े की दहलीज़ पर आ गयी।+ फिर परमेश्वर ने उस आदमी को आवाज़ दी जो मलमल की पोशाक पहने और कमर पर लिपिक की कलम-दवात बाँधे हुए था। यहेजकेल 11:23 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 23 फिर यहोवा की महिमा+ नगरी से ऊपर उठने लगी और जाकर उस पहाड़ पर ठहर गयी जो नगरी के पूरब में है।+
3 तब इसराएल के परमेश्वर की महिमा,+ जो अब तक करूबों के ऊपर छायी हुई थी, वहाँ से हटकर भवन के दरवाज़े की दहलीज़ पर आ गयी।+ फिर परमेश्वर ने उस आदमी को आवाज़ दी जो मलमल की पोशाक पहने और कमर पर लिपिक की कलम-दवात बाँधे हुए था।