यशायाह 6:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 साराप एक-दूसरे को पुकार-पुकारकर कह रहे थे,“सेनाओं का परमेश्वर यहोवा पवित्र, पवित्र, पवित्र है।+ सारी पृथ्वी उसकी महिमा से भर गयी है।” यहेजकेल 10:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 फिर यहोवा की महिमा का तेज+ करूबों के पास से उठा और भवन के दरवाज़े की दहलीज़ पर जा ठहरा। भवन धीरे-धीरे बादल से भर गया+ और पूरा आँगन यहोवा की महिमा के तेज से चकाचौंध हो गया।
3 साराप एक-दूसरे को पुकार-पुकारकर कह रहे थे,“सेनाओं का परमेश्वर यहोवा पवित्र, पवित्र, पवित्र है।+ सारी पृथ्वी उसकी महिमा से भर गयी है।”
4 फिर यहोवा की महिमा का तेज+ करूबों के पास से उठा और भवन के दरवाज़े की दहलीज़ पर जा ठहरा। भवन धीरे-धीरे बादल से भर गया+ और पूरा आँगन यहोवा की महिमा के तेज से चकाचौंध हो गया।