-
2 राजा 23:8, 9पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
8 फिर वह यहूदा के शहरों से सभी याजकों को बाहर ले आया और उसने गेबा+ से बेरशेबा+ तक सारी ऊँची जगहों का ऐसा हाल कर दिया कि वहाँ पूजा न की जा सके। उन जगहों पर पुजारी बलिदान चढ़ाया करते थे ताकि उनका धुआँ उठे। उसने शहर के मुखिया यहोशू के फाटक के पासवाली वे सभी ऊँची जगह भी ढा दीं जो शहर में दाखिल होने पर बायीं तरफ पड़ती थीं। 9 जो याजक ऊँची जगहों में पुजारी का काम करते थे उन्हें यरूशलेम में यहोवा की वेदी के पास सेवा नहीं करने दिया गया,+ मगर उन्हें बाकी याजकों के साथ बिन-खमीर की रोटी खाने दिया गया।
-
-
नहेमायाह 9:34पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
34 हमारे राजाओं, हाकिमों, याजकों और पुरखों ने तेरा कानून नहीं माना। और-तो-और, तूने उन्हें जो आज्ञाएँ दीं और उन्हें खबरदार करने के लिए बार-बार जो हिदायतें दीं, उन पर उन्होंने ध्यान नहीं दिया।
-
-
यहेजकेल 8:5पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
5 फिर उसने मुझसे कहा, “इंसान के बेटे, ज़रा अपनी नज़रें उठाकर उत्तर की तरफ देख।” तब मैंने उत्तर की तरफ नज़रें उठायीं और देखा कि वहाँ वेदी के दरवाज़े के उत्तर की तरफ प्रवेश में वह मूरत थी जो परमेश्वर को क्रोध दिलाती है।
-