27 उन्होंने हारून और उसके बेटों के लिए जुलाहे के बुने हुए बढ़िया मलमल से कुरते बनाए+28 और उनके लिए बढ़िया मलमल की पगड़ी,+ बढ़िया मलमल के खूबसूरत, शानदार साफे+ और बटे हुए बढ़िया मलमल के जाँघिये बनाए+
4 उसे चाहिए कि वह परम-पवित्र जगह में आने से पहले नहाए,+ फिर मलमल का पवित्र कुरता+ और मलमल का जाँघिया+ पहने, कुरते के ऊपर मलमल की कमर-पट्टी+ बाँधे और सिर पर मलमल की पगड़ी+ पहने। यह पवित्र पोशाक+ है।