13 अगर इसराएल के सभी लोग अनजाने में कोई पाप करके दोषी बन जाते हैं,+ मगर मंडली को नहीं मालूम कि उन्होंने ऐसा काम किया है जिसे न करने की आज्ञा यहोवा ने दी थी,+ 14 तो जब उनका पाप सामने आ जाता है तब मंडली को चाहिए कि वह पाप-बलि के लिए एक बैल को भेंट के तंबू के सामने लाए।