-
व्यवस्थाविवरण 29:22, 23पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
22 तुम्हारी आनेवाली पीढ़ी और दूर देश से आनेवाले परदेसी देखेंगे कि तुम्हारे देश पर कैसी मुसीबतें आयी हैं। वे देखेंगे कि यहोवा ने तुम्हारे देश पर क्या-क्या कहर ढाए, 23 नमक, आग और गंधक बरसाकर पूरे देश को नाश कर दिया और उसे जुताई-बोआई के लायक न छोड़ा और उसकी यह हालत कर दी कि वहाँ घास तक नहीं उगती और पूरा देश सदोम, अमोरा,+ अदमा और सबोयीम+ जैसा हो गया है जिन्हें यहोवा ने गुस्से और क्रोध में आकर नाश कर दिया था।
-
-
यिर्मयाह 17:6पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
6 वह उस पेड़ की तरह बन जाएगा जो वीराने में अकेला खड़ा रहता है।
वह कभी भलाई नहीं देखेगा,
वह वीराने की सूखी जगहों में ही रहेगा,
नमकवाली जगह में, जहाँ कोई नहीं रह सकता।
-