-
प्रकाशितवाक्य 22:1, 2पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
22 और उसने मुझे जीवन देनेवाले पानी की नदी दिखायी+ जो बिल्लौर की तरह साफ थी और परमेश्वर और मेम्ने की राजगद्दी से निकलकर बह रही थी।+ 2 यह नदी उस नगरी की मुख्य सड़क के बीचों-बीच बह रही थी। नदी के दोनों तरफ जीवन के पेड़ लगे थे जिनमें साल में 12 बार यानी हर महीने फल लगते थे। उनकी पत्तियाँ राष्ट्रों के लोगों के रोग दूर करने के लिए थीं।+
-