48 “ये गोत्रों के नाम हैं जो उत्तरी छोर से शुरू होते हैं: दान का हिस्सा+ हेतलोन जानेवाले रास्ते से लेबो-हमात+ तक, लेबो-हमात से हसर-एनान तक और दमिश्क की सरहद के किनारे-किनारे उत्तर की तरफ और हमात के पास+ तक फैला होगा। दान का हिस्सा पूर्वी सरहद से पश्चिमी सरहद तक होगा।