3 योशियाह ने अपने राज के 18वें साल में राज-सचिव शापान को (जो असल्याह का बेटा और मशुल्लाम का पोता था) यह कहकर यहोवा के भवन में भेजा:+4 “महायाजक हिलकियाह+ के पास जा और उससे कह कि वह यहोवा के भवन से सारा पैसा निकाले जो लोगों ने दान में दिया है+ और जिसे दरबानों ने इकट्ठा किया है।+
22 बैबिलोन के राजा नबूकदनेस्सर ने यहूदा में जिन लोगों को छोड़ दिया था, उन पर उसने गदल्याह को अधिकारी ठहराया।+ गदल्याह, अहीकाम+ का बेटा और शापान+ का पोता था।+