-
निर्गमन 32:26, 27पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
26 मूसा छावनी के द्वार पर अपनी जगह खड़ा हो गया और उसने कहा, “तुममें से कौन-कौन यहोवा की तरफ है? वह मेरे पास आ जाए!”+ तब सभी लेवी मूसा के पास आकर जमा हो गए। 27 मूसा ने उनसे कहा, “इसराएल के परमेश्वर यहोवा ने कहा है, ‘तुममें से हर कोई अपनी तलवार बाँध ले और पूरी छावनी में घूमकर हरेक द्वार पर जाए और अपने भाई, पड़ोसी और करीबी दोस्त को मार डाले।’”+
-