उत्पत्ति 18:23 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 23 तब अब्राहम ने परमेश्वर के पास जाकर उससे पूछा, “क्या तू दुष्टों के साथ-साथ नेक लोगों को भी मिटा देगा?+ यहेजकेल 11:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 जैसे ही मैंने भविष्यवाणी करना खत्म किया, बनायाह का बेटा पलत्याह मर गया। और मैं मुँह के बल ज़मीन पर गिरा और ज़ोर से चिल्ला उठा, “हे सारे जहान के मालिक यहोवा! क्या तू इसी तरह इसराएल के बचे हुओं को भी मार डालेगा?”+
23 तब अब्राहम ने परमेश्वर के पास जाकर उससे पूछा, “क्या तू दुष्टों के साथ-साथ नेक लोगों को भी मिटा देगा?+
13 जैसे ही मैंने भविष्यवाणी करना खत्म किया, बनायाह का बेटा पलत्याह मर गया। और मैं मुँह के बल ज़मीन पर गिरा और ज़ोर से चिल्ला उठा, “हे सारे जहान के मालिक यहोवा! क्या तू इसी तरह इसराएल के बचे हुओं को भी मार डालेगा?”+