भजन 29:3, 4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 यहोवा की आवाज़ बादलों* के ऊपर सुनायी दे रही है,गौरवशाली परमेश्वर गरज रहा है।+ यहोवा घने बादलों के ऊपर है।+ 4 यहोवा की आवाज़ क्या ही दमदार है!+यहोवा की आवाज़ क्या ही लाजवाब है! यहेजकेल 1:24 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 24 मैंने उनके पंखों की आवाज़ सुनी जो पानी की तेज़ धारा की गड़गड़ाहट जैसी और सर्वशक्तिमान परमेश्वर की आवाज़ जैसी लग रही थी।+ जब वे आगे बढ़ते तो ऐसी आवाज़ आती जैसे किसी सेना का भयानक शोर हो। जब वे एक जगह खड़े होते तो अपने पंख नीचे कर लेते थे। यूहन्ना 12:28, 29 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 28 पिता अपने नाम की महिमा कर।” तब आकाश से आवाज़+ आयी: “मैंने इसकी महिमा की है और फिर से करूँगा।”+ 29 जब आस-पास खड़ी भीड़ ने यह आवाज़ सुनी, तो लोग कहने लगे कि बादल गरजा है। दूसरों ने कहा, “किसी स्वर्गदूत ने उससे बात की है।”
3 यहोवा की आवाज़ बादलों* के ऊपर सुनायी दे रही है,गौरवशाली परमेश्वर गरज रहा है।+ यहोवा घने बादलों के ऊपर है।+ 4 यहोवा की आवाज़ क्या ही दमदार है!+यहोवा की आवाज़ क्या ही लाजवाब है!
24 मैंने उनके पंखों की आवाज़ सुनी जो पानी की तेज़ धारा की गड़गड़ाहट जैसी और सर्वशक्तिमान परमेश्वर की आवाज़ जैसी लग रही थी।+ जब वे आगे बढ़ते तो ऐसी आवाज़ आती जैसे किसी सेना का भयानक शोर हो। जब वे एक जगह खड़े होते तो अपने पंख नीचे कर लेते थे।
28 पिता अपने नाम की महिमा कर।” तब आकाश से आवाज़+ आयी: “मैंने इसकी महिमा की है और फिर से करूँगा।”+ 29 जब आस-पास खड़ी भीड़ ने यह आवाज़ सुनी, तो लोग कहने लगे कि बादल गरजा है। दूसरों ने कहा, “किसी स्वर्गदूत ने उससे बात की है।”