-
यहेजकेल 1:15-18पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
15 जब मैं चार चेहरोंवाले उन जीवित प्राणियों+ को गौर से देख रहा था तो मैंने देखा कि हरेक के पास में धरती पर एक पहिया है। 16 चारों पहियों का रूप और उनकी बनावट करकेटक रत्न जैसी थी और वे चमक रहे थे और चारों एक जैसे दिख रहे थे। उनका रूप और उनकी बनावट दिखने में ऐसी थी मानो हर पहिए के अंदर एक और पहिया लगा हो।* 17 जब पहिए आगे बढ़ते तो वे चार दिशाओं में से किसी भी दिशा में बिना मुड़े जा सकते थे। 18 हर पहिए का घेरा इतना ऊँचा था कि देखनेवाले की साँसें थम जाएँ और हर पहिए के पूरे घेरे में आँखें-ही-आँखें थीं।+
-