10 उसने सिदकियाह की आँखों के सामने उसके बेटों को मार डाला। उसने रिबला में यहूदा के सब हाकिमों को भी मार डाला। 11 फिर बैबिलोन के राजा ने सिदकियाह की आँखें फोड़ दीं+ और वह उसे ताँबे की बेड़ियों में जकड़कर बैबिलोन ले गया। उसने सिदकियाह को उसकी मौत के दिन तक कैद रखा।