व्यवस्थाविवरण 4:24 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 24 क्योंकि तुम्हारा परमेश्वर यहोवा भस्म करनेवाली आग है।+ वह ऐसा परमेश्वर है जो माँग करता है कि सिर्फ उसी की भक्ति की जाए।+ भजन 104:1, 2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 104 मेरा मन यहोवा की तारीफ करे।+ हे यहोवा, मेरे परमेश्वर, तू बहुत महान है।+ तू प्रताप* और वैभव का लिबास पहने हुए है।+ 2 तू रौशनी का ओढ़ना ओढ़े हुए है,+तूने आकाश को तंबू की तरह ताना है।+
24 क्योंकि तुम्हारा परमेश्वर यहोवा भस्म करनेवाली आग है।+ वह ऐसा परमेश्वर है जो माँग करता है कि सिर्फ उसी की भक्ति की जाए।+
104 मेरा मन यहोवा की तारीफ करे।+ हे यहोवा, मेरे परमेश्वर, तू बहुत महान है।+ तू प्रताप* और वैभव का लिबास पहने हुए है।+ 2 तू रौशनी का ओढ़ना ओढ़े हुए है,+तूने आकाश को तंबू की तरह ताना है।+