18 देखो, मैं और मेरे ये बच्चे जो यहोवा ने मुझे दिए हैं,+ इसराएल के लिए चिन्ह और चमत्कार ठहरे हैं।+ ये चिन्ह और चमत्कार सेनाओं के परमेश्वर यहोवा की तरफ से हैं जो सिय्योन पर्वत पर रहता है।
3 एक लोहे का तवा लेना और उसे अपने और शहर के बीच लोहे की एक दीवार की तरह खड़ा करना। फिर शहर को गुस्से-भरी नज़रों से देखना और उसकी घेराबंदी करना। इस तरह तू दिखाना कि कैसे शहर को घेरकर उस पर कब्ज़ा कर लिया जाएगा। यह इसराएल के घराने के लिए एक चिन्ह ठहरेगा।+
24 यहेजकेल तुम्हारे लिए एक चिन्ह ठहरा है।+ जैसा उसने किया है तुम भी वैसा ही करोगे। जब ये सारी बातें घटेंगी, तब तुम्हें जानना होगा कि मैं सारे जहान का मालिक यहोवा हूँ।’”’”