6 कसदी लोग राजा सिदकियाह को पकड़कर+ बैबिलोन के राजा के पास रिबला ले गए और वहाँ उसे सज़ा सुनायी गयी। 7 उन्होंने सिदकियाह की आँखों के सामने उसके बेटों को मार डाला। फिर नबूकदनेस्सर ने सिदकियाह की आँखें फोड़ दीं और वह उसे ताँबे की बेड़ियों में जकड़कर बैबिलोन ले गया।+
3 तू उसके हाथ से नहीं बचेगा, तुझे ज़रूर पकड़ लिया जाएगा और उसके हाथ में कर दिया जाएगा।+ तू बैबिलोन के राजा से आमने-सामने बात करेगा और तू बैबिलोन जाएगा।’+
11 फिर बैबिलोन के राजा ने सिदकियाह की आँखें फोड़ दीं+ और वह उसे ताँबे की बेड़ियों में जकड़कर बैबिलोन ले गया। उसने सिदकियाह को उसकी मौत के दिन तक कैद रखा।
16 ‘सारे जहान का मालिक यहोवा ऐलान करता है, “मैं अपने जीवन की शपथ खाकर कहता हूँ, वह बैबिलोन में ही मर जाएगा, उस राजा* के देश में जिसने उसे* राजा बनाया था, जिसकी शपथ को उसने तुच्छ जाना और जिसका करार उसने तोड़ दिया।+