16 यहोवा की महिमा का तेज+ सीनै पहाड़+ पर बना रहा और छ: दिन तक पहाड़ बादल से ढका रहा। फिर सातवें दिन परमेश्वर ने बादल में से मूसा को पुकारा। 17 पहाड़ के नीचे जो इसराएली देख रहे थे, उन्हें यहोवा की महिमा का तेज ऐसा दिखायी दे रहा था मानो पहाड़ की चोटी पर आग धधक रही हो।