-
यहेजकेल 33:30, 31पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
30 इंसान के बेटे, तेरे लोग दीवारों की आड़ में और अपने घर की दहलीज़ पर तेरे बारे में आपस में बातें करते हैं।+ हर कोई अपने भाई से कहता है, ‘चलो, चलकर सुनते हैं कि यहोवा ने क्या संदेश दिया है।’ 31 हमेशा की तरह उनकी भीड़ तेरे पास आएगी और वे तेरे सामने बैठकर तेरी बातें सुनेंगे, मगर उनके मुताबिक काम नहीं करेंगे।+ वे मुँह से तो बढ़-चढ़कर तेरी तारीफ करेंगे,* मगर उनका दिल बेईमानी की कमाई के लिए ललचाता है।
-