25 वाकई, आज तक अहाब जैसा कोई नहीं हुआ है,+ जिसने अपनी पत्नी इज़ेबेल के उकसाने+ पर ऐसे काम करने की ठान ली है जो यहोवा की नज़र में बुरे हैं। 26 अहाब ने घिनौनी मूरतों की पूजा करके नीचता करने में हद कर दी है। वह उन एमोरियों जैसा बन गया है जिन्हें यहोवा ने इसराएलियों के सामने से खदेड़ दिया था।’”+