-
यिर्मयाह 2:23, 24पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
23 तू कैसे कह सकती है, ‘मैंने खुद को दूषित नहीं किया।
मैं बाल देवताओं के पीछे नहीं गयी’?
घाटी में तूने जो किया उसे देख।
अपने कामों पर गौर कर।
तू एक फुर्तीली जवान ऊँटनी जैसी है,
जो बेमकसद इधर-उधर भागती रहती है,
24 तू ऐसी जंगली गधी जैसी है जो वीराने में रहने की आदी है,
जो हवस में आकर हवा सूँघती फिरती है।
जब उसमें सहवास की ज़बरदस्त इच्छा उठती है तो उसे कौन काबू कर सकता है?
उसकी तलाश करनेवालों को ज़्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती।
वे उसके मौसम* में उसे पा लेते हैं।
-