यिर्मयाह 13:22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 22 जब तू मन में कहेगी, ‘यह सब मेरे साथ क्यों हो रहा है?’+ तो तू जान लेना कि तेरे घोर पाप की वजह से ही तेरा घाघरा उतार दिया गया है+और तेरी एड़ियों को इतना दर्द सहना पड़ा है। विलापगीत 1:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 यरूशलेम ने महापाप किया है।+ इसीलिए वह एक घिनौनी चीज़ हो गयी है। जो कभी उसका बहुत सम्मान करते थे, अब वे उसे नीचा देखते हैं क्योंकि उन्होंने उसका नंगापन देख लिया।+ वह खुद भी कराहती है,+ शर्म से अपना मुँह छिपा लेती है।
22 जब तू मन में कहेगी, ‘यह सब मेरे साथ क्यों हो रहा है?’+ तो तू जान लेना कि तेरे घोर पाप की वजह से ही तेरा घाघरा उतार दिया गया है+और तेरी एड़ियों को इतना दर्द सहना पड़ा है।
8 यरूशलेम ने महापाप किया है।+ इसीलिए वह एक घिनौनी चीज़ हो गयी है। जो कभी उसका बहुत सम्मान करते थे, अब वे उसे नीचा देखते हैं क्योंकि उन्होंने उसका नंगापन देख लिया।+ वह खुद भी कराहती है,+ शर्म से अपना मुँह छिपा लेती है।