25 मैं तुझ पर अपनी जलजलाहट प्रकट करूँगा और वे गुस्से में आकर तेरा बहुत बुरा हश्र करेंगे। वे तेरी नाक और तेरे कान काट डालेंगे। तेरे लोगों में से जो बच जाएँगे वे तलवार से मारे जाएँगे। वे तेरे बेटे-बेटियों को तुझसे छीन लेंगे और तेरे लोगों में से जो बच जाएँगे वे आग में भस्म कर दिए जाएँगे।+