13 फिर उसने राज-घराने की संतानों में से एक को लिया+ और उसके साथ एक करार किया और उसे एक शपथ धरायी।+ इसके बाद वह आकर देश के खास-खास लोगों को अपने साथ ले गया+ 14 ताकि राज इस तरह गिर जाए कि वह दोबारा उठ न पाए और उसे अपना वजूद बनाए रखने के लिए बैबिलोन के साथ अपना करार निभाना ज़रूरी हो जाए।+